उत्तरी बिहार के सभी जिलों के साथ सीतामढ़ी जिला में भी धान अधिप्राप्ति की शुरुआत आज से हो गई है
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
उत्तरी बिहार के सभी जिलों के साथ सीतामढ़ी जिला में भी धान अधिप्राप्ति की शुरुआत आज से हो गई है। इस बाबत जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा विमर्श सभा कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024–25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि कृषि कार्य से जुड़े हुए किसानों का धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार के असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए। स्पष्ट निर्देश दिया कि बिचौलिए और धान खरीद में गड़बड़ी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देश दिया कि इस संबंध में व्यापक प्रचार– प्रसार किया जाए ताकि लाभुकों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में सरकार द्वारा निर्धारित दर पर पैक्सों में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ किसानों से धान की अधिप्राप्ति की जाए। साथ ही किसानों के भुगतान की कार्रवाई समय सीमा के अंदर सुनिश्चित की जाए। निर्देश दिया गया कि सभी चयनित पैक्सों का लगातार निरीक्षण करते हुए किसानों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराया जाय। प्रतिदिन संबंधित पदाधिकारी से इसकी समीक्षा की जाए तथा लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि को हासिल करें इस आशय का निर्देश दिया गया।बैठक में जानकारी दी गई की 200 पैक्सो का चयन किया गया है।सभी को एक्टिवेट करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। जिला सहकारिता विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य₹2300 प्रति क्विंटल साधारण धान का एवं धान ग्रेड ए का 2320 रुपया प्रति क्विंटल है।
इस क्रम में आज जिलाधिकारी रिची पांडे के द्वारा डुमरा प्रखंड परिसर में डुमरा व्यापार मंडल का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। बैठक में वरीय उपसमाहर्ता अभिराम द्विवेदी ,सदर एसडीओ संजीव कुमार ,वरीय उप समाहर्ता निशिकांत,एसडीसी बिरजू दास,सहकारिता कृषि विभाग तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।