दीपावली के पर्व पर कहीं खुशी तो कहीं गम में बदला माहौल दीपावली की रात पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, घायलों को अस्पताल किया गया भर्ती
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: दीपावली के पर्व कहीं खुशी तो गम में बदला माहौल, घटना जनकपुर गांव की है । जहां पर दीपावली की रात पटाखे चलाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से करीब दर्जन भर लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।
गांव जनकपुर के निवासी रनवीर पुत्र महेश चंद्र ने पुलिस को एक तहरीर दी जिसमें बताया कि गुरुवार को दीपावली की रात 10 बजे करीब गांव के ही दिनेश पुत्र बाबूराम, अजय पुत्र बाबूराम, जितेंद्र पुत्र बाबूराम, ऋषि पुत्र बाबूराम, सनी पुत्र दिनेश, अनीत पुत्र दिनेश, प्रियांश पुत्र अजय पुत्र बाबूराम, सीमा पत्नी दिनेश, श्रीकांती पत्नी ऋषी, रुचि पत्नी जितेन्द्र, सिनाला पुत्री दिनेश, राहुल पुत्र दारा सिंह, नितिन पुत्र अतिराम निवासीगण ग्राम जनकपुर अपने हाथों में लाठी, डंडा, ईंट के अद्दा, फावड़ा आदि लेकर आए और गाली गलौज करते हुए हम लोगों को मारा पीटा जिससे हम लोगों छोटू, नीलेश, देवी, राजेंद्री पंकज, तुखरानी और गर्भवती सोनम को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है घायलों का मेडिकल कराया गया है नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।