पटाखे की चिंगारी से डेकोरेशन राख, कुत्ते के नवजात बच्चे जलकर मरे । प्रशासन से लगाई गुहार
इटावा विशाल समाचार संवाददाता:: कैस्त में दीपावली के गुरुवार की रात में अज्ञात पटाखे के चिंगारी से घर में आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया तथा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
श्यामवीर दिवाकर पुत्र राम भरोसे दिवाकर ने बताया कि बीते दिवस गुरुवार की रात जब पूरा गाँव दीपावली का उत्सव मना रहा था तभी कोई अज्ञात पटाखे की चिंगारी बाहरी टीन सेट में रखे सामान पर गिरी और देखते ही देखते आग पूरे समान में लग गई। आनन फानन में फायर बिग्रेड को तत्काल सूचना दी लेकिन मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई जिससे पास पड़ोस के घरों में लगी समर पंपो से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन उसमें रखा डेकोरेशन का सभी सामान जिसमें कूलर पंखा फ्रिज, सिलाई मशीन, कॉफी मशीन, 300 केम्पर, एक मोटर साइकिल एवं अन्य सजावटी सामान जलकर राख हो चुका था तथा उसमें आवारा कुत्ते के तीन नवजात बच्चों की भी भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दिवाकर ने बताया कि 4-5लाख रुपयों का नुक़सान हुआ है। इन्ही संसाधनों से हमारे परिवार का भरण पोषण होता था अब हमारे पास जीवकोपार्जन का कोई साधन भी नहीं है।