समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत सीधी भर्ती से अनुबंध के आधार पर महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन के लिए काउंसलिंग /प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु तैयार कोटिवार मेघा सूची को जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
समेकित बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत सीधी भर्ती से अनुबंध के आधार पर महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन के लिए काउंसलिंग /प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु तैयार कोटिवार मेघा सूची को जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। काउंसलिंग हेतु कोटिवार तिथि निर्धारित की गई है।अनारक्षित वर्ग सूची के क्रम संख्या 1 से 130 तक 18 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 से, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग सूची के क्रम संख्या 131 से 260 तक 19 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 से, अनुसूचित जाति– अनुसूचित जनजाति, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सूची के क्रम संख्या 261 से 404 तक 20 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में काउंसलिंग किया जाएगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो सेट स्व अभी प्रमाणित प्रति तथा पासपोर्ट साइज चार फोटो के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। काउंसलिंग के दौरान किसी भी अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उनके विरुद्ध जिला प्रशासन के द्वारा विधि समस्त कार्रवाई की जाएगी।