देवेन्द्र सिंह प्रतिनिधी
जबलपुर(मध्य प्रदेश):आज दुनिया सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है
पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया,
पिछले कुछ ही बरस में इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर लिया है। भारत की पहल पर शुरू हुए इस खास दिन को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों में खासा उत्साह है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणा प्रताप)के तत्वाधान में जबलपुर मध्य प्रदेश में योग एवं फिटनेस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
जिसमें काफी संख्या में उपस्थित होकर जनमानस लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें जबलपुर की जानी-मानी डॉ उषा बघेल (फिजियोथैरेपी क्लिनिक साईं कॉलोनीधन्वंतरी नगर, अपेक्स हॉस्पिटल मेडिकल)और उनकी टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं फिटनेस के टिप्स दिए और कोरोना से ठीक होकर आये हुए वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना विजेता पुरस्कार दिया गया।उस समय कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री उदयसिंह हाडा प्रभारी जबलपुर मध्य प्रदेश, श्री संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष जबलपुर, , चि. दीपराज सिंह राजपूत ब्लॉक प्रभारी रांझी जबलपुर , चि. चेतन सिंह ब्लॉक प्रभारी मेडिकल जबलपुर एवम डॉ सुषमा राजपूत जिला अध्यक्ष जिला महिला प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मुख्य प्रेरणा स्त्रोत माननीय श्री रविंद्र सिंह भदोरिया जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणा प्रताप)हैं
श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भदोरिया ने अपने शब्दों में कहा कि कोरोना काल में योग एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।
सातवें योगी, संत और योग के महत्व को लेकर वहीं कोरोना काल के दौरान भी देश और दुनिया में योग कार्यक्रमों किये जा रहे और देश विदेश से तस्वीरें निकल कर आ रही है।