लोक अदालत के प्रचार के लिये प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रीवा: मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के द्वारा आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। प्रचार वाहन के द्वारा रीवा जिले में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री वाचस्पति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश पाडंव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया , अपर जिला न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह राठौड़, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री सुबोध कुमार विश्वकर्मा, श्री आसिफ अब्बदुल्ला ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री योगीराज पाण्डेय ,न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शशांक सिंह, श्री अब्दुल अजहर अंसारी, सुश्री आफरीन युसुफजई, श्री उत्कर्ष सोनी एवं अन्य न्यायाधीशगण समेत जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, पैरालीगल वांलेटियर्स श्री शत्रुघ्न शुक्ला एवं श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे। आगामी 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका निगम, प्रीलिटिगेशन प्रकरण इत्यादि के प्रकरण निराकरण हेतु रखे जायेगें।