सिरमौर रक्तदान शिविर में विधायक, अधिकारियों तथा युवाओं ने किया रक्तदान
सिरमौर में 124 व्यक्तियों ने किया रक्तदान – युवाओं की रही बढ़चढ़ कर भागीदारी
रीवा (मध्यप्रदेश):सिरमौर तथा सेमरिया में संयुक्त रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 124 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस शिविर में मंगल भवन जनपद पंचायत सिरमौर में 80 व्यक्तियों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया में 44 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। शिविर में समाजसेवियों तथा युवाओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी रही। शिविर का शुभारंभ विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह ने किया। विधायक सिरमौर ने सबसे पहले रक्तदान के महायज्ञ में रक्तदान करके सहयोग किया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी संजय द्विवेदी ने रक्तदान किया। शिविर में पहुंचकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रक्तदाताओं तथा समाजसेवियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। रक्तदान से बढ़कर आत्म संतोष किसी और दान से नहीं होता है। रीवा जिले में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। अब लोग निर्भय होकर रक्तदान कर रहे हैं। कलेक्टर ने शिविर में रक्तदान करने वाले राजस्व अधिकारियों तथा महिला पटवारी की प्रशंसा की। कलेक्टर तथा न्यायाधीशों ने रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया। एसडीएम सिरमौर नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा रक्तदान शिविर के लिये आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गर्इं।
शिविर में मेडिकल कालेज की टीम तथा बीएमओ सिरमौर द्वारा समस्त मेडिकल सुविधायें सुनिश्चित की गर्इं। शिविर में तहसीलदार सेमरिया प्रवीण त्रिपाठी तथा नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय ने भी रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। महिला पटवारी किरण सिंह ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में जिला रेडक्रास समिति रीवा द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। शिविर में एडीजे सिरमौर नीलेश कुमार, न्यायाधीश मानवेन्द्र पवार, न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह, बीएमओ डॉ. बीपी मिश्रा, जनपद के सीईओ सुरेश मिश्रा, तहसीलदार सिरमौर जितेन्द्र तिवारी, समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।