मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो में किया वृक्षारोपण
केन्द्रीय विद्यालय दो में खेल मैदान विकास के लिये विधायक निधि से मिलेंगे 5.5 लाख
रीवा( मध्यप्रदेश ):पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्रीन रीवा अभियान के तहत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने विधायक निधि से विद्यालय में खेल मैदान के विकास के लिये पांच लाख 50 हजार रूपये की अनुदान सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले के विकास के लिये पर्यावरण का संरक्षण आवश्यक है। इस उद्देश्य से ग्रीन रीवा अभियान चलाया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिये हर व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। सबके सहयोग और सामूहिक प्रयासों से ही रीवा हरा-भरा शहर बन सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में नवीन केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना अथवा वर्तमान में संचालित दोनों केन्द्रीय विद्यालयों के विस्तार का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षण संस्था में पौधरोपण किया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं में अपने परिसर को हरा-भरा बनाने के लिये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो वृक्षारोपण में सबसे आगे रहना चाहिए। यदि आपके पास एक हरा-भरा बगीचा और एक समृद्ध पुस्कालय है तो आपके पास सब कुछ है जो आपको चाहिए। समारोह में मुख्य वन संरक्षक एके सिंह, वनमण्डलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह, ग्रीन अभियान रीवा के प्रभारी डॉ. मुकेश येंगल, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।