
मुख्यमंत्री,श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण किए
पटना (वि स प्रतिनिधि): मुख्यमंत्री,श्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में आयोजित 51 हजार 389 शिक्षकों का नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम का जिले के डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया। पटना में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार गीत से हुआ,जिसके आरम्भ होते ही सीतामढ़ी स्थित कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारियों,नवनियुक्त शिक्षकों आदि ने खड़े होकर बिहार गीत का गान किया। स्थानीय डुमरा हवाई फील्ड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी के माननीय सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर,माननीय विधायक रुन्नीसैदपुर श्री पंकज मिश्रा, माननीय विधायक सुरसंड श्री दिलीप राय,माननीय जिला अध्यक्ष JDU, श्री सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, बीजेपी के माननीय जिला अध्यक्ष श्री मनीष गुप्ता,नगर महापौर श्रीमती रौनक जहां परवेज के साथ उप विकास आयुक्त श्री मनन राम,पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन , जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार साहू के साथ अन्य माननीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।आगंतुक अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवाआयोग पटना द्वारा तृतीय चरण के तहत प्रारंभिक,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में किया गया। इस मौके पर कुल 1327 अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।कक्षा 1 से 5 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 463, कक्षा 6 से 8 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 323 ,कक्षा 9 से 10 के विद्यालयों के अध्यापकों की संख्या 387,कक्षा 11 से 12 के विद्यालय अध्यापकों की संख्या 154 है। इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों ने उपस्थित नव नियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। नव— नियुक्त अध्यापक बहुत खुश दिखे एवं नवनियुक्त शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र पाकर अपनी खुशी प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित सीतामढ़ी के सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा के पश्चात बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से पठन-पाठन की सलाह दी एवं कहा कि शिक्षक का कार्य एक महान कार्य है जिसकी समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।वही डीडीसी श्री मनन राम ने नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें निर्धारित दायित्व के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया और कहा कि शिक्षक अभिभावक के समान व्यक्ति के उज्जवल भविष्य के लिए जवाब होते हैं।अतः नव नियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु सचेत होना चाहिए ताकि प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण को तत्पर हो।कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक श्री एस ०एन झा ने किया।