थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड
बरेली एसएसपी अनुराग आर्य एक्शन में है. उन्होंने दो दिन पहले ही वायरलेस सेट पर मैसेज किया था कि वह औचक निरीक्षण करेंगे. एसएसपी फतेहगंज पश्चिमी थाना पहुंचे. चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा की लापरवाही उजागर हुई. उन्होंने थानेदार का एक छोटा सा टेस्ट लिया, जिसे वह पास नहीं कर पाए. थाने में मिली तमाम खामियों पर एसएसपी ने नाराजगी जताई और थाना प्रभारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया. आइये जानते हैं पूरा मामला…
विशाल समाचार नेटवर्क बरेली. बरेली में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. 24 घंटे पहले एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए थे. एसएसपी ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी थाने के प्रभारी पर कार्रवाई की. एसएसपी को औचक निरीक्षण के दौरान थाने में खामियां मिलने पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया. फिलहाल एसएसपी बरेली की ताबड़तोड़ कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल बरेली जिले में एसएसपी अनुराग आर्य ने दो दिन पहले वायरलेस पर मैसेज पास किया था कि वह जिले के किसी भी थाने का कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं. इसी के तहत आज वह फतेहगंज पश्चिमी थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें थाने में कई खामियां मिलीं. सूचना के बावजूद थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने इसकी कोई तैयारी नहीं की. जनसुनवाई में मिली शिकायतों को लेकर कोई मॉनीटरिंग नहीं की गई. सिपाहियों को कोई बीट बुक नहीं बांटी गई.