महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर, साहू चौक बोपोडी में आते हैं और हजारों दीपक जलाकर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को नमन करते हैं
पुणे: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक महोत्सव समिति, पुणे की ओर से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया डाॅ. बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर राजर्षि शाहू चौक बोपोडी में हजारों दीप जलाकर बाबा साहेब अम्बेडकर का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुणे की पूर्व उपमहापौर सुनीता परशुराम वाडेकर, समिति के अध्यक्ष परशुराम वाडेकर, आरपीआई शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष अविनाश कदम ने अभिनंदन किया और समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर बुद्ध वंदना कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अनेक धम्म बंधु एवं नागरिक उपस्थित थे और उन्होंने दीप जलाकर बाबा साहब का विशेष अभिनंदन किया।