आलोक तिवारी प्रतिनिधी रीवा
रीव (मध्य प्रदेश):अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध था । नईगढ़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 39 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थों की जब्ती के फरार आरोपी बाहर भागने की फिराक में है । जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया । पकड़े गए स्थाई वारंटी अनिल उर्फ लाला जयसवाल पिता अमरनाथ जयसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खटखरी थाना नईगढ़ी का बताया जाता है । जिसके खिलाफ 20 जून 19 को खटखरी में मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना पर कार्यवाही की गई थी , जहां अमरनाथ जयसवाल निवासी खटखरी के घर से 39 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ था , इस घटना में अपचारी बालक के कब्जे से अवैध गांजा लगभग 95000 कीमती जब्त किया गया था , मौके से आरोपी अनिल जयसवाल पिता अमरनाथ जयसवाल तथा अमरनाथ न जयसवाल पिता बैजनाथ जयसवाल निवासी 1 खड़खड़ी थाना नईगढ़ी फरार हो गए थे दोनों 1 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय ने स्थाई न गिरफ्तारी वारंट जारी किया था , वहीं क आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस न अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की गई थी फरार स्थाई वारंटी को रविवार को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया ।