कटाक्षदेश

पिता की सजा बच्चों को नहीं दे सकते… सलाहुद्दीन के बच्चों को नौकरी से हटाने पर बिफरीं महबूबा मुफ्ती

to

जंम्मू और काशमीर :

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के 2 बेटों समेत 11 लोगों को आतंकी कनेक्शन के चलते सरकारी से हटाए जाने का जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने विरोध किया है। महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा मैं किसी का समर्थन नहीं करती हूं। लेकिन आप पिता के कामों के लिए उसके बच्चों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, जब तक कि आपके पास कोई प्रूफ न हो। सरकार ने सिर्फ इन 11 लोगों को ही नहीं हटाया है बल्कि इस साल 20 से 25 लोगों को नौकरी से बाहर किया है। दरअसल रविवार को महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट किया था, जिसे लेकर विवाद छिड़ गया था। उसे पर सफाई देते हुए ही उन्होंने यह बात कही।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था, ‘सरकार छद्म राष्ट्रवाद के नाम पर लगातार जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमजोर कर रही है। संविधान को ताक पर रखकर ऐसा किया जा रहा है। बिना किसी आधार को 11 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाना अपराध है। जम्मू-कश्मीर को लेकर जो भी फैसले लिए जा रहे हैं, वह कश्मीर के लोगों को दंडित करने के एकमात्र उद्देश्य से लिए जा रहे हैं।’ अब महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से इसे उत्पीड़न करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा यह बात कही है। आप किसी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते हैं, लेकिन विचार को खत्म नहीं कर सकते। आपको उस विचार को संबोधित करना होगा, जैसा वाजपेयी ने किया था।’
किसी दूसरे देश ने नहीं बनाए थे आर्टिकल 370 और 35A’
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि असहमति का अपराधीकरण किया जाना, देश को पीछे ही ले जाएगा। यही नहीं आर्टिकल 370 और 35A हटाए जाने को लेकर भी महबूबा मुफ्ती ने अपना विरोध दर्ज कराया। महबूबा ने कहा, ‘आर्टिकल 370 और 35(A) देसी कानून थे, जिन्हें किसी दूसरे देश ने नहीं बनाया था। हमें इन कानूनों को भारत देश की ओर से दिए जाने से पहले महाराजा ने दिया था ताकि हमारी पहचान की रक्षा की जा सके। जब यहां के लोगों ने भारत का हिस्सा बनने का फैसला लिया तो फिर उन्होंने कहा था कि हमारे ये कानून हैं और इन्हें बरकरार रखा जाना चाहिए।’
मुफ्ती का तंज, तो गरीबी में हम गुजरात से भी पीछे चले जाएंगे
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इन कानूनों के हटाने का एक ही मकसद नजर आता है, जम्मू-कश्मीर को लूटना। चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में बाहरी लोगों को टॉप पोजिशंस दी जा रही हैं। हमारा पानी और बिजली बाहर जा रहे हैं। हमारे ट्रांसपोर्टर मुश्किल में हैं। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से तुलना करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोई पॉलिसी नहीं है। इसके चलते बेरोजगारी और महंगाई दोनों बढ़ रहे हैं। पहले वह कहा करते थे कि जम्मू-कश्मीर पिछड़ा है, लेकिन हम कई मामलों में आगे थे। लेकिन यदि इसी तरह से हमारी इकॉनमी पर अटैक जारी रहता तो एक दिन हम गरीबी के मुकाबले में गुजरात से भी पीछे हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button