लखनऊ

2024यूपीनेडा द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को होटल रेनेसों, लखनऊ के सभागार में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया।

यूपीनेडा द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को होटल रेनेसों, लखनऊ के सभागार में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया।

धर्मेन्द्र कुमार वर्मा संवाददाता लखनऊ 

यूपी नेडा के  द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को होटल रेनेसों, लखनऊ के सभागार में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ ऊर्जा सलाहकार श्री गिरीश कुमार, ने मुख्य अतिथि सचिव यूपीनेडा, श्री पंकज सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण दिवस, हमे ऊर्जा संरक्षण के उपायों को अपनी दैनिक जिंदगी में लाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि आप सब लगातार ऊर्जा की खपत में कमी लाने के लिए कार्य कर रहे है, ऊर्जा दक्षता एवं कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूँ। सचिव यूपीनेडा, श्री पंकज सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण द्वारा ऊर्जा के पांरपरिक श्रोतो का दोहन कम किया जाए तथा विद्युत ऊर्जा की बढ़ती मांग को कम करने हेतु नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतो यथा सोलर रूफटॉप, कम्प्रेस्ड बायो गैस आदि का अधिकतम उपयोग किया जाए, जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धारित नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो सके। विभिन्न उद्योगो द्वारा परफॉर्म, एचीव एण्ड ट्रेड योजना के अन्तर्गत लगभग 29000 मिलियन यूनिट विद्युत समकक्ष ऊर्जा की बचत की गई, जिससे लगभग 240 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आयी है। यूपीनडा, जो ब्यूरों ऑफ एनर्जी एफिशिएन्सी की स्टेट डेजिगनेटेड एजन्सी है, द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। ऊर्जा संरक्षण बिल्डिंग कोड को लागू करने हेतु विभिन्न आर्किटेक्ट, बिल्डर आदि को प्रशिक्षित करते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि यूपीनेडा प्रशिक्षण केन्द्र चिनहट में सुपर ईसीबीसी भवन का निर्माण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री वी के श्रीवास्तव, विशेषज्ञ कार्बन एकाउटिंग ने कार्बन एकाउटिंग एवं कार्बन ट्रेडिंग के बारे में अवगत कराया। विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने उद्योगों में लागू किए जा रहे ऊर्जा संरक्षण गतिविधियों के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में यूपीएसडीए इंचार्ज श्री राकेश अग्रवाल ने सचिव यूपीनेडा, श्री पंकज सिंह, सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button