आई०सी०डी०एस० अर्न्तगत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंण्ड समन्व्यक एंव महिला पर्यवेक्षिका के साथ समिक्षात्मक बैठक की गई
रिपोर्ट विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में आज दिनांक 14.12.24 को जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में आई०सी०डी०एस० अर्न्तगत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंण्ड समन्व्यक एंव महिला पर्यवेक्षिका के साथ समिक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कन्या उत्थान योजना एंव पोषण ट्रैकर की समीक्षा की गई।सभी कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखण्ड परिहार, रून्नी सैदपुर, पुपरी, सुरसण्ड एंव बथनाहा है जबकि परसौनी बोखड़ा चोरौत डुमरा सदर एंव बाजपट्टी का प्रदर्शन जिला में सबसे खराब है। खराब प्रदर्शन वाले परियोजना को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा चेतावनी दिया गया कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं में सुधार लाए।साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को कैम्प करते हुए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभुक से फॉर्म लेते हुए ऑनलाइन करवाना सुनिश्चत करें,ऐसा निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी को सख्त लहजे में कहा कि आईसीडीएस से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ करना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा स्वयं उनके द्वारा औचक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के क्रम में लापरवाही और कोताही पाए जाने पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एंव जिला समन्व्यक भी उपस्थित थे।