दंत जांच शिबीर का आयोजन
पुणे : एस डेंटल क्लिनिक,एस हॉस्पिटल एरंडवणे पुणे यहापर दि.19,20,व 21 दिसंबर को सुबह 11 से 2 इस समय में ‘विनामूल्य दंत जांच शिबीर’ का आयोजन किया गया है. इस शिबिर में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा जाँच – सलाह, डिजिटल एक्स-रे यह निःशुल्क होगा और आगे के इलाज पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. जरूरतमंद मरीजों को इस शिबीर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए, ऐसा आवाहन हॉस्पिटल द्वारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए ८९५६१५२०९५ क्रमांक पर संपर्क करे,