इटावा महोत्सव में पूर्व सैनिक समारोह दिनांक 16 दिसम्बर को 11:00 बजे से प्रदर्शिनी पण्डाल में मनाया जायेगा।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
इटावा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमांडर हयात उल्लाह (अ०प्रा०), ने अवगत कराया कि इटावा महोत्सव में पूर्व सैनिक समारोह दिनांक 16 दिसम्बर को 11:00 बजे से प्रदर्शिनी पण्डाल में मनाया जायेगा। इस अवसर पर शहीद विधवाओं / वीर नारियों का सम्मान किया जायेगा। सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रित समारोह में उपस्थित हो एंव कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें।