सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर” के अंतर्गत ग्राम चौपाल के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: “सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर” के अंतर्गत ग्राम चौपाल के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत ग्राम चौपाल में मुनादी आदि कराकर लोगों को जागरूक किया जाए एवं सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार अवश्य किया जाए । उन्होंने कहा कि चौपाल में रजिस्टर अवश्य बनाया जाए जिससे उच्च अधिकारियों के आने पर उनको अवगत कराया जाए । उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी चौपाल में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुने एवं मौके पर इसका निस्तारण भी किया जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की चौपाल में बैनर लगाया जाए, चौपाल के अंतर्गत जनता की सभी समस्याओं को सुना जाए एवं सभी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक भी किया जाए तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि चौपाल के समय लेखपालों का उपस्थित रहना अनिवार्य है जिससे कि खतौनी आदि को जांच कर मौके पर फ़ीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी चौपाल में समय का विशेष ध्यान रखें समय में किसी भी प्रकार की हेरा फेरी ना की जाए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,समस्त उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।