मऊगंज में आयोजित स्वास्थ्य शिविर 679 मरीजों की हुई जाँच
जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता जनकल्याण अभियान के तहत मऊगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 679 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। जिसमें सर्जरी के लिए 18 बच्चों का चिन्हांकन किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक त्रिपाठी द्वारा हृदय रोग के 52 बच्चों का चिन्हांकन किया गया। शिविर में जाँच के दौरान तीन मोतियाबिंद के 3 रोगियों का भी चिन्हांकन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 70 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के 32 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। रोग से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए निर्धारित अस्पतालों में रेफर किया गया। शिविर में नाक, कान, गला सहित अन्य रोग से पीड़ित व्यक्तियों की भी जाँच की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन करके लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में डॉ नफीस खान, गोविंद मीणा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।