बोखड़ा थाना बना दलालों का अड्डा, प्रभारी थानाध्यक्ष के सामने पत्रकारों के साथ खुलेआम गुंडागर्दी, मामले को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधी मण्डल
सीतामढ़ी कुणाल किशोर: जिले के बोखड़ा थाना से बीते मंगलवार को प्रेम प्रसंग मामले में हिरासत में लिए गए युवक थाना हाज़त से रौशनदान तोड़ कर फरार हो गया। जिसकी सूचना पाते हीं घटना के सत्यापन हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुपरी अतनु दत्ता थाना पहुँच मामले का जांच किया। उक्त आशय की सूचना पाकर जिले से एवम स्थानीय पत्रकार थाना पहुंचे। तब तक उक्त प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन लिखने की प्रक्रिया जारी थी। जब मिडीया कर्मी घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतू प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान से पूछताछ कर रहे थे। उतने में स्थानीय थाना क्षेत्र के पप्पू यादव नामक दलाल व्यक्ति उग्र हो गया। तथा पत्रकारों को धमकाते हुए बाहर भगा दिया। जिसका वीडियो विभिन्न चैनलों पर वायरल हुई हैं। उक्त वीडियो में पप्पू यादव नामक दलाल व्यक्ति थाने से बाहर यह धमकी देते/ कहते हुए निकल रहे हैं कि सब पत्रकारिता छोड़वा देते हैं अभी। कहाँ गया रे लाओ लाठी, बताते हैं इस सबको इतने मे थाना के बाहर मिडीया कर्मी एवम पप्पू नामक दलाल में तीखी नोकझोक होने लगी। मिडीयाकर्मी के द्वारा इस प्रकरण का वीडियो बनाने पर यह कहा गया की थाना हैं तो क्या हो गया। तुमलोग वीडियो बनाकर क्या कर लोगे हमारा। मिडीया कर्मी द्वारा जब सवाल किया गया की थाने पर आप क्या कर रहे है क्या काम हैं? अपने आप को सवालों से घिरते देखा तो उन्होंने जजुआर के किसी मुखिया के द्वारा भेजे जाने की बात कहने लगे। सभी घटनाक्रम के दौरान थाने में मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी मुदर्शक बनें रहें। वीडियो में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान से मिडीया कर्मी पूछने लगे की प्रदीप बाबू ये थाने में क्या कर रहे थे, कोई काम था क्या इनका? प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान भी बिना कुछ जवाब दिये थाने में अंदर चल दिये। वीडियो देखने से यह प्रतीत हो रहा है की पप्पू यादव किसके प्रभाव में आकर इस तरह का व्यवहार पत्रकारों के साथ किया है। यह भयादोहण कर क्या दर्शाना चाह रहे थे जिसका मिडीया कर्मियों ने विरोध किया। मौके पर प्रेम प्रसंग मामले में हिरासत में लिए गए युवक- युवती के परिजनों ने बताया की पप्पू यादव नामक दलाल सुबह से हीं हमलोग को धमकी दे रहा है कि लड़का पर केस नहीं करो नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा। आख़िर थाना के भीतर पप्पू यादव का क्या काम था? वो मिडीया कर्मी को लाठी से मारने की बात स्थानीय थाना पुलिस के सामने क्यों की? यह सबसे बड़ा सवाल है। इस संदर्भ में मिडीया कर्मियों द्वारा बोखड़ा प्रभारी थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसने एवम मिडीया के काम में बाधा उत्पन्न करने तथा जान माल की सुरक्षा हेतु प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। मिडीया कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति जिले के किसी थाना क्षेत्र मे न हो इसको लेकर एक ज्ञापन सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक श्री मनोज तिवारी को सौंपा हैं। पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी श्री तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल को कहा कि निष्पक्ष जांच कर उचित कारर्वाई की जायेंगी। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए,दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा।