हादसासीतामढ़ी

सीतामढ़ी में जमीन कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या घर के 25 किलोमीटर दूर पोकर में मिला शव

सीतामढ़ी में जमीन कारोबारी के बेटे की गोली मारकर हत्या घर के 25 किलोमीटर दूर पोकर में मिला शव

 

सीतामढ़ी कुणाल किशोर संवाददाता 

जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव रानीसाती पुल के पास एक युवक की हत्या कर शव को फेकने की बात सामने आ रही है स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बाहर शव निकला शव की पहचान नगर थाना भैरोकोटी निवासी जमीन कारोबारी मुकेश झा के पुत्र शुभम झा के रूप की गई स्थानीय लोगों के अनुसार उसको गोली मार कर हत्या कर दी गई है जमीन कारोबारी का शव मिलने के बाद आक्रोश का माहौल है सैकड़ों के संख्या में कटा चौक के पास सड़क पर उतरे हुए है पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है विदित हो कि कल रात शुभम अपने मोबाइल दुकान बंद कर घर लौट था जहां से उसे अचानक गायब होने की खबरें मिली उसके पिता मुकेश झा जो जमीन के

 

कारोबार है उसकी मां स्थानीय जमीन के दबंग कारोबारी को की इसमें हाथ होने की बात कर रही है घर के सदस्य ने उसके अपहरण होने की आशंका जताई थी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब पता नहीं चला तो देर रात घर नहीं लौटने वह मोबाइल ऑफ बटन पर घर के लोगों ने परेशान हो गए और पुलिस को सूचना दी थी घटना के छानबीन को पहुंचे एडीपीओ सदर राम कृष्ण ने बताया कि उसके अगवा होने की सूचना पर एक घंटे के बाद शुभम के मोबाइल का लोकेशन बथनाहा में दिखा था लोकेशन का पता लगने के साथ ही उसका मोबाइल ऑफ हो गया इस संबंध में एडीपीओ सदर राम कृष्णा ने बताया कि पुलिस छानबीन में लगी है तीन लोग को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा मृतक शुभम के पिता ने बताया है कि कल शाम

 

5.30 बजे से शुभम गायब हो गया तो हम कई जगह से खोजबीन के बाद हमने पुलिस प्रशाशन को खबर की दिए हमने आवेदन दिए थाना में चलकर यहां सबकुछ सही चल रहा था शुभम के पिता ने बताया कि आज हमको खबर मिल है उसको गोली मार कर शव को फेक दिया गया है रानीसती पुल के पास पिता ने बताया कि जितने आदमी का हमने नाम बताया है उसमें से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है मृतक शुभम के मामा ने बताया कि हमारे बहनोई जो मुकेश झा जमीनी विवाद थी उसी से आपसी दुश्मनी निकालने के लिए कल 5.30 बजे भैरोखोठी चौक से जितेश झा का भतीजा अंकित झा और दो और लड़का उसे उठा कर वहां से बहला फुलाया फिर रानीसती पुल चौड़ी से आगे उमा जाने वाली रूट में गोली मार कर हत्या कर बोरी में बांध कर फेक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button