अपराधइटावा

सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश; 04 अभियुक्त गिरफ्तार

 

सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश; 04 अभियुक्त गिरफ्तार

लगभग 09 करोड़ रूपयों की ठगी कर कर चुके थे साइबर ठग

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

आम जनमानस को सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाने एवं उन्हें नौकरी दिलाने का झाँसा देकर उनके बैंक में एकाउन्ट खुलवाकर उनके एटीएम, पासबुक, चैक तथा सिमकार्ड का प्रयोग कर साइबर फ्रॉड करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप, क्यूआर कोड स्कैनर, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक चैकबुक,पासबुक एवं 01 स्कोडा कार की गयी बरामद ।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना फ्रेण्डस कालोनी एवं थाना साइबर क्राइम इटावा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

I,4,C (इन्डियन साइबरक्राइम कॉर्डिनेशन सेन्टर) द्वारा सम्पूर्ण भारत मे साइबर अपराध करने वाले अभियुक्तों का डाटा सभी राज्यों की राजधानी को उपलब्ध कराया जाता है । जिसके माध्यम से जनपद इटावा में STR (SUSPICIOUS TRANSACTION RECORD) से संबंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं साइबर फ्रॉड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गैंग के पर्दाफाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 21/22.12.2024 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम, थाना साइबर क्राइम इटावा एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्रान्तर्गत भरथना चौराहे पर भ्रमणशील थी इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि गिरोह बनाकर साइबर ठगी करने वाले व्यक्ति जुगरामऊ चौराहे के पास खड़े हैं । सूचना पर तत्काल पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर 04 व्यक्तियों को जुगरामऊ चौराहे के पास से समय 03.42 बजे सुबह स्कोडा कार सहित गिरफ्तार किया गया ।

 

 

पुलिस पूछताछ पकड़े गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उन सभी के कब्जे से 02 फर्जी नम्बर प्लेट, 02 उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 04 मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी, 01 लैपटॉप, 01 लैपटॉप चार्जर, 02 क्यूआर कोड स्कैनर,14 डेबिट/क्रेडिट/ट्रैवलिंग कार्ड, 10 आधार कार्ड, 4040/- रूपये नकद, 10 चैक बुक (भिन्न-भिन्न बैंक ), 02 पासबुक बरामद किये गये उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग आम जनमानस को बैंक से सस्ते ब्याज पर लोन दिलवाने एवं सूक्ष्म/लघु/मध्यम उद्योगों में रजिस्ट्रेशन करवाकर रोजगार दिलवाने के नाम पर खाता खुलवा लेते हैं, उनके नाम पर इन खातों से लिंक मोबाइल सिम कार्ड भी निकलवा लेते हैं और बैंकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी खातों की किट (चैकबुक/पासबुक/एटीएम कार्ड) के यूजर आईडी पासवर्ड व बैंक में लगे सिम कार्ड को उनसे लेकर टेलीग्राम एप्प पर बने ग्रुप E-PAY, ZED-PAY पर खातों की सम्पूर्ण जानकारी भेज देते हैं जिसके उपरान्त उन खातों में साइबर फ्रॉड का रूपया आता है उसका लाभ इन दोनों एप्प के संचालक लेते हैं जिस पर हमें कमीशन रूप में एक खाता उपलब्ध कराने का 70,000/- से 1,00,000/- रूपये तक मिलते हैं । इसके अतिरिक्त एक से डेढ़ प्रतिशत रूपये कम्पनी के द्वारा भी हमें लाभ के रूप में दिया जाता है ।

बरामद कार पर लगी फर्जी नम्बर प्लेट एवं कार से प्राप्त 01 फर्जी नम्बर प्लेट के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम अपनी पहचान छिपाने के लिये कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते हैं ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 359/2024 धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/3(5)/345(3) बीएनएस व धारा 66C/66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया ।

बरामद कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. हर्ष उर्फ नागेन्द्र सिंह पुत्र संजय पाल निवासी बजरिया अलीगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहगढ़ उम्र 23 वर्ष ।

2. पाल रोहन प्रदीप पुत्र प्रदीप पाल निवासी बजरिया अलीगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहगढ़ उम्र 20 वर्ष ।

3. इमरान खान पुत्र शराफत खान निवासी अड्डा घसीटखाँ तुलसीनगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 26 वर्ष ।

4. अनुराग यादव पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम उदयपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा हाल पता अजीत नगर थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 27 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोगः

1. मु0अ0सं0 359/2024 धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/3(5)/345(3) बीएनएस व धारा 66C/66D आईटी एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त पाल रोहन प्रदीप पुत्र प्रदीप पाल

1. मु0अ0सं0 359/2024 धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/3(5)/345(3) बीएनएस व धारा 66C/66D आईटी एक्ट थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा ।

2. मु0अ0सं0 323/2024 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना कादरी गेट जनपद फर्रुखाबाद ।

पुलिस टीम प्रथम टीमः- निरी0 श्री रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना साइबर इटावा, उ0नि0 महेश पाठक, क0ऑ0 अनुज कुमार, का0 बृजेश गोला, का0 संदीप, का0 आदित्य देओल, का0 सुन्दरम सिंह ।

द्वितीय टीम उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।

तृतीय टीम उ0नि0 श्री अमित मिश्रा थानाध्यक्ष फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 सन्त कुमार, उ0नि0 नितिन चौधरी, का0 सुमित कुमार, का0 चालक शशिकान्त, का0 संसार सिंह, का0 रिंकू सोलंकी ।

नोट उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button