मॉडल तहसील जसवंतनगर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता:संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को मॉडल तहसील में किया गया, जिसमें एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने अध्यक्षता की। इस दौरान केवल 4 फरियादियों की शिकायत दर्ज की गई, लेकिन दो फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। बकाया की जमीनी विवाद से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए एसडीएम ने टीम गठित कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर सीओ नागेंद्र चौबे, नायब तहसीलदार नेहा सचान, पूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.