छिमारा ग्राम पंचायत में गरीबों को मुफ्त में कंबल वितरित किए गए
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: सैफई के क्षेत्र ग्राम पंचायत छिमारा में सरकार द्वारा जनहित में सर्दी से बचाव हेतु गरीब एवं असहाय लोगों को मुफ्त में कंबल वितरित किए गए।
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं में गरीब एवं असहाय लोगों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां कंबल वितरित किए गए।इस मौके पर कंबल लेने आई बुजुर्ग असहाय गरीब महिलाओं ने सरकार द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया।
उस समय भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संजय चौहान, क्षेत्रीय लेखपाल अमित यादव एवं प्रधान सियाराम शंखवार व प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र यादव सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे.