राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष प्रयास करें – कमिश्नर
रीवा( मध्यप्रदेश): कमिश्नर सभागार में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा संभाग में राजस्व प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। अविवादित नामांतरण, बंटवारा तथा अन्य राजस्व प्रकरणों के लिये विशेष प्रयास करें। इसके लिये कार्ययोजना बनाकर विशेष अभियान चलायें। राजस्व प्रकरणों के कारण सीएम हेल्पलाइन में भी बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनका भी समयबद्ध तरीके से निराकरण करें। कलेक्टर कानून और व्यवस्था में निगरानी के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी सतत समीक्षा करें। कोरोना संक्रमण के कारण विभागीय गतिविधियों पर विपरीत असर पड़ा। प्रशासनिक अमला कोरोना संकट से निपटने में लगा रहा लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसलिये राजस्व कार्यों पर विशेष ध्यान दें।
कमिश्नर ने कहा कि डायवर्सन के प्रकरणों तथा नजूल प्रीमियम की शत-प्रतिशत वसूली करायें। रेलवे, सड़क तथा नहर निर्माण से जुड़े भू-अर्जन के 1464 प्रकरण संभाग में लंबित हैं। इनमें राशि का भुगतान करके भू-अर्जन की कार्यवाही पूरी करें। सीमांकन के इस वर्ष 3003 प्रकरण निराकृत किये गये हैं। शेष लंबित प्रकरणों का भी निराकरण करायें। प्रत्येक राजस्व अधिकारी द्वारा प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा करें। विधानसभा आश्वासन तथा मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के संबंध में भी तत्परता से कार्यवाही करें। न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों में समय पर जवाब दावा दर्ज करायें। विभागीय जांच तथा पेंशन के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। पेंशन प्रकरणों के निराकरण की टीएल बैठक में विभागवार समीक्षा करें। कमिश्नर ने कलेक्टरों को कोरोना टीकाकरण अभियान, कोरोना नियंत्रण के उपायों, अतिवर्षा तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये तैयारी एवं खाद तथा बीज के वितरण के संबंध में निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर सीधी रवीन्द्र चौधरी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, कलेक्टर सिंगरौली आरआर मीणा तथा उप संचालक सतीश निगम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।