खेल लींग (UPRSL) के अन्तर्गत बालक / बालिकाओं की सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-24-12-2024 को महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडिम, इटावा में आयोजित किया गया , विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, इटावा द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय उ०प्र० ग्रामीण खेल लींग (UPRSL) के अन्तर्गत बालक / बालिकाओं की सीनियर वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-24-12-2024 को महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडिम, इटावा में किया गया जिसका समापन एवं पुरूस्कार वितरण श्री एम०एस० तोमर, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं जिला खेल सघ के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर वर्ग के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स, कब्बडी, वालीबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिन्टन, जूडो एवं फुटवॉल आदि विधाओं में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में पुरूस्कार वितरण के समय श्री अजयपाल सिंह, सचिव जिला कब्बडी एसोसिएशन, इटावा के साथ श्री अमित यादव, बेदप्रकाश श्री निपेन्द्र चतुर्वेदी, इन्दजीत सिंह, श्री सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक, श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री अतुल कुमार, श्री विकास कुमार एवं श्री धीरज यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी तथा श्री विजयवीर सिंह एवं आशीष यादव निर्णायक बालीबॉल, श्री जंगबहादुर निर्णायक एथलेटिक्स, श्री रिषिपाल सिंह, आशीष जय यादव निर्णायक कुश्ती ज्योति कुमारी निर्णायक कब्बडी श्री सूयार्ष शर्मा, निर्णायक वेटलिफिटिंग आदि उपस्थित रहे। जिन प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त तथा टीम गेम में विजेता एवं उपविजेता की सूची निम्न प्रकार है।ऐसी जानकारी (एमएस तोमर) जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी इटावा।ने मिडिया को दी.