
जसवंतनगर में हिंदुस्तान डेरी के नाम से लालच देकर लगाया लोगों को ठगी का बड़ा चूना
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: हिंदुस्तान डेरी के नाम से जसवंतनगर की लोहा मंडी में गणेश टेंट हाउस के पास हिंदुस्तान दूध डेरी की एक दुकान खोली गई थी, जिसमें लोगों को घर-घर विज्ञापन के पर्चे बांटकर बताया गया था कि यहां दूध, दही, देसी घी, पनीर, सफल मटर, खोया, चाप आदि आइटम होलसेल कीमत पर उपलब्ध होंगे।
लोंगों को दुकान के मालिक ने आकर्षित करने के लिए कई ऑफर भी दिए थे, जिसमें 800 रुपये में 1 किलो देसी घी के साथ और 250 ग्राम पनीर फ्री देने की बात कही गई थी।
लोगों ने इस दुकान पर विश्वास करते हुए जमकर खरीदारी की, लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह घी खाकर लोग बीमार पड़ रहे हैं। बीमार लोगों ने जब दुकान पर जाकर देखा तो पाया कि दुकान दो दिन पहले ही बंद कर दी गई है और दुकानदार नौ दो ग्यारह हो गया हैं।
वहीं पर सिसहाट निवासी शिव बहादुर सिंह, रेलमंडी निवासी सलमान खान समेत डॉ.भारत सिंह, आशीष यादव,विनय गुप्ता, जमीला बेगम आदि खरीददार लोग परेशान हैं, और अपने आप को सैंकड़ों लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। और कुछ लोग तो दुकान मालिक पर भी ठगी में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं।
उपरोक्त खरीददारों ने कहा है कि इस मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जाएगी। हालांकि स्थानीय पुलिस को इस मामले में कुछ लोगों द्वारा बताया गया है और उनके द्वारा जांच की जा रही है। लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि वे ऐसी दुकानों से सावधान रहें और अपने पैसे की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें। ऐसे दुकानदार पर तुरंत कार्यवाही हो ,छोड़ा न जाए. ऐसी घटना रोकने के लिए कार्यवाही जरूरी है सूत्रों का कहना है