गर्भवती महिलाओं को भी लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके
कलेक्टर ने टीकाकरण अभियान के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश
रीवा( मध्यप्रदेश):जिले में गर्भवती महिलाओं को भी अब कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने टीकाकरण तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा तमाम परीक्षणों के बाद गर्भवती महिलाओं के लिये टीकाकरण की अनुमति दी है। इसके लिये जिले भर में तैयारी करें। गर्भवती महिलाओं की विकासखण्डवार सूची तैयार करके उन्हें टीकाकरण की सुविधा देने के लिये ब्लॉकवार कार्यक्रम बनायें। टीकाकरण शुरू करने से पूर्व महिलाओं को इसके संबंध में जागरूक करना आवश्यक है। कोरोना महामारी के प्रकोप से कई गर्भवती महिलाओं की भी मौत हुई है। कोरोना वैक्सीन का टीका लगने के बाद उन्हें इसके प्रकोप से सुरक्षा मिलेगी। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार गर्भावस्था के किसी भी माह में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा सकता है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। माता तथा शिशु की रक्षा के लिये सभी गर्भवती मातायें टीका अवश्य लगवायें।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अन्य रोगों के साथ-साथ कोरोना से भी अधिक खतरा रहता है। इससे बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना सबसे कारगर उपाय है। विभिन्न परीक्षणों के बाद गर्भवती महिलाओं के लिये कोवैक्सीन, कोविशील्ड तथा स्पूतनिक वैक्सीन के टीके गर्भवती महिलाओं के लिये मान्य किये गये हैं। जिस तरह अन्य व्यक्ति निश्चित अंतराल पर कोरोना वैक्सीन के दो टीके लगवाते हैं उसी तरह गर्भवती महिला को भी टीके लगवाना है। इस टीके से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव नहीं है। हल्के बुखार की शिकायत हो सकती है जो पैरासिटॉमोल टेबलेट से ठीक हो जाती है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।