बाल सम्प्रेषण गृह में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
रीवा : मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा श्री आर.सी. वाष्र्णेय के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया के नेतृत्व में बाल सम्प्रेषण गृह रीवा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन कुमार लवानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बालक देश का भविष्य हैं और उनका वर्तमान उज्जवल होना चाहिए। उनमें स्वस्थ्य संस्कार का होना परम आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बालकों के अधिकार एवं नशा उन्मूलन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रधान मजिस्ट्रेट सुश्री ऊषा उइके ने किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी। बाल सम्प्रेषण ग्रह के निरीक्षण के दौरान बालकों के कल्यार्णयार्थ एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिये गये। इस अवसर पर परवीक्षा अधिकारी अजय कुमार भुजिया एवं बाल सम्प्रेषण ग्रह के किशोर उपस्थित रहे।