जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: . जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल समूह नलजल योजना के कार्यों की समीक्षा करेंगी। कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय ने सहायक यंत्री हुजूर, सिरमौर तथा रायपुर कर्चुलियान को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।