सीतामढ़ीरिपोर्ट

जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता 

 

जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में एन0एच0 527 सी इंडो नेपाल बॉर्डर रोड, मेहसौल आरओबी, सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन एवं अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर रोड को लेकर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सीतामढ़ी को निदेश दिया गया कि जून 2025 तक सुप्पी एवं बैरगनिया प्रखंड में बॉर्डर पर जुड़ने वाले रेलवे लाइन पर रेलवे समपार निर्माण हेतु रेलवे से संपर्क कर अग्रेतर कार्रवाई करें। इसी तरह एन0 एच0 527 सी पुपरी के पास रेलवे आररोबी का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं मेहसौल आरओबी की समीक्षा के क्रम में मार्च के प्रथम सप्ताह तक सोनबरसा लेन चालू करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सीतामढ़ी एवं बेलसंड के साथ अंचलाधिकारी सोनबरसा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button