इटावा बढ़पुरा ब्लाॅक में ग्राम पंचायत अजव पुर झिगु पुर मे आयुष्यमान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र मे डला रहता ताला
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा क्षेत्र अंतर्गत बढ़पुरा ब्लॉक मे ग्राम अजव पुर मे आयुष्यमान आरोग्य स्वास्थ केंद्र मे आये दिन ताला लगा रहता है स्थानीय लोगो का कहना है हॉस्पिटल का खुलने का समय 8बजे का लेकिन 12बजे तक भी बंद रहता है कोई कर्मचारी समय से नहीं आते वही जब सी एम ओ इटावा से फोन पर बताया कीआपके कर्मचारी हॉस्पिटल मे सही समय पर नहीं आते तो उन्हों नेएक दिन का बेतन काटने के लिए बोल कर पल्ला झाड लिया जब की सर्दी के कारण बीमार लोग हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहे लेकिन स्वास्थ कर्मियों को किसी का भय नहीं है