*सराफा स्वर्णकार एवं पुलिस विभाग संयुक्त दक्षता समिती की मांग को लेकर AIJGF का प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के गृह मंत्री श्री दिलीप वलसे पाटील से मिला*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””
महाराष्ट्र: आॅल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन ने धारा 411और 412 के संबंध में पुलिस प्रसाशन और सर्राफा संगठनों के बीच होने वाले वाद विवाद को देखते हुए उसके निस्तारण हेतु “ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन” AIJGF का एक प्रतिनिधि मंडल AIJGF के राष्ट्रीय महासचिव श्री नितिन केडिया और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव श्रीमती आभा बिज्जू पांडे के नेतृत्व में महाराष्ट्र के गृह गृहमंत्री माननीय श्री दिलीप जी वलसे पाटील से मुलाकात करने पहुँचा
प्रतिनिधि मंडल ने माननीय गृहमंत्री से धारा 411, और 412 को लेकर पूर्व में सराफा संगठनों और पुलिस प्रसाशन के बीच बनाई गई दक्षता समिति को पुनः से बहाल करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
यह वात पुणे जिला खुदरा व्यापारी संघ अध्यक्ष तथा संयुक्त मंत्री काॅन्फरडेशन आॅफ इंडिया टेंडर्स कैट महाराष्ट्र सचिनभाऊ दिनकर निवांगुने ने कहा है।
बैठक के उपरान्त जानकारी देते हुए श्री नितिन केडिया ने बताया कि दक्षता समिती की स्थापना भा.दं.वि. की धारा 411और 412 के संबंध में पुलिस प्रशासन एवं सराफ संघटनो के बीच हमेशा होने वाले वाद विवाद को देखते हुये नागपुर शहर में तत्कालीन पुलिस आयुक्त एस. पी. एस. यादव साहब ने सन 2005 मे किया था। तत्कालीन गृहमंत्री आर.आर. पाटील साहब ने नागपुर की दक्षता समिती के कार्य की प्रसंशा करते हुये। नागपुर पैटर्न” यह नाम देकर महाराष्ट्र स्तर पर दक्षता समिती का गठन किया। इस समिती की स्थापना से सन 2013 तक समिती का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। उसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से इस समिती को नजरअंदाज कर दिया गया था। जिसको लेकर
संगठन की मांग है । कि इस दक्षता समिति को महाराष्ट्र स्तर पर पुनः बहाल किया जाये।
प्रतिनिधि मंडल में नितिन केडिया और श्रीमती आभा बिज्जू पांडेय जी के साथ मनसुख लाल सोनी, किशोर धाराशिवकर, राजकुमार गुप्ता आदि व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए। जल्द ही दक्षता कमिटी गठित करने की वात
सचिनभाऊ दिनकर निवांगुने अध्यक्ष पुणे जिला खुदरा व्यापारी संघ एवं संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ,कैट महाराष्ट्र ने कहा है।