पर्यावरणमध्य प्रदेश

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप नारी शक्ति संगठन की वर्चुअल प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप नारी शक्ति संगठन की वर्चुअल प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न

भोपाल (मध्यप्रदेश):अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप नारी शक्ति संगठन की वर्चुअल प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई यह बैठक डॉ सुषमा राजपूत महिला प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में हुई, बैठक का श्रीगणेश मां सरस्वती की वंदना से आरम्भ हुई। सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों के परिचय सत्र के बाद निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
*घटता हुआ जल स्तर, उमस भरी गर्मी को देखते हुए सभी ने संकल्प लिया कि अधिक से अधिक वृक्ष रोपण और कम से कम पानी का उपयोग करेंगे व्यर्थ पानी नहीं बहाएंगे ,
*घर परिवार समाज और देश में नारियों की सशक्त भूमिका आपसी सामंजस्य सौहादर्य और माधुर्य से ही संभव है इस बात को सभी ने जोर देते हुए अपनी तरफ से सकारात्मक सहभागिता का वचन दिया।
* सीमित संसाधनों में अच्छा परिणाम देना एक जागृत और सुसस्कृत मन की पहचान है अतः सभी नारी शक्तियों ने अपनी अपनी क्षमता के अनुसार समाज और परिवार के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लिया। बैठक में भोपाल से श्रीमती छवि वैस सुश्री मयूरिका बैस , बनारस से डॉ. मनोरमा सिंह,जबलपुर से डॉ सुषमा राजपूत, श्रीमती पूनम राजपूत , श्रीमती रीनाराजपूत ,श्रीमती वंदना चंदेल सुश्री ममता सूर्यवंशी श्रीमती भावना राजपूत श्रीमती नम्रता राजपूत, कानपुर से श्रीमती सजनी चौहान,इंदौर से सुश्री कल्याणी चौहान और श्रीमती निर्मला राजपूत महाराष्ट्र से श्रीमती रंजना राजपूत, दमोह से श्रीमती गायत्री राजपूत , इटारसी से श्रीमती रोशनी राजपूत गाडरवारा से श्रीमती अरुणा राजपूत की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। वर्चुअल बैठक का समापन इस प्रार्थना से
(वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर जुट जाएं)
जिस देश जाति में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button