गांव बगड़ी नगर परिहार परिवार का खेडा पर आईमाताजी के धर्मरथ का आगमन
पाली (राजस्थान)पुखराज चौधरी प्रतिनिधी:
बगड़ी नगर जिला पाली सरोत के निकटवर्ती बेरा परिहार परिवार की तरफ से धर्मरथ भेल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें में गांव बगडी नगर जिला पाली का खेड़ा पर आईमाता के धर्मरथ भेळ रथ यात्रा का आगमन हुआ। इस अवसर परिहार परिवार की ओर से धर्मरथ का मंगल कलश से बधावा हुआ और नाच-गान से सभी भक्त गण मगंन हो गये।
जिसमें रथ यात्रा में परिहार परिवार की महिलाओं ने राजस्थानी पोषाक में सजधज कर पूजा अर्चना की ।इसके वाद सीरवी समाज की
बहू सन्जू सीरवी ने मंगल कलश से माताजी के रथ स्वागत वन्दन किया।और उसके बाद सीता देवी ,केली ने रथे के बेलो के साथ आये समस्त भक्त और बाबाओं की मण्डली का कुंकुम से टिका लगाकर स्वागत वंदन किया।और उसके वाद इस समरोह में कीर्तन भजन और गीत
दूसरी ओर बहुओं ने कुकीबाई ,चुन्नीबाई, गोमाई बाई,संतोष व केली बाई ने मंगल परिणय गीत गाये ।
इस अवसर पर परिहार परिवार के भाई बन्दुओं ने एकता के साथ महाप्रसाद बना कर दिन भर भोग का आयोजन शुरू रखा ।उस अवसर पर उपस्थित
भभुतराम ,गीगाराम,दयाराम ,देवाराम, अखाराम, नारायण लाल ,वेनाराम ,पोकरराम व केसाराम व लक्ष्मण परिहार भी मौके पर मौजूद रहे।