
ध्रुव ग्लोबल के खिलाडियों ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक
पुणे, : नांदे स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के युवा चैंपियन तनिष्क धमसनिया और सिद्धार्थ पॉल ने हाल ही में बालेवाडी में आयोजित एसएफए टेबल टेनिस डबल्स टूर्नामेंट में अंडर-१५ बालक वर्ग में कांस्य पदक जीता. खिलाडियों के उत्साह और दृढता को देखते हुए ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी.
सेमीफाइनल राउंड में चौथी वरीयत जोडी को तनिष्क और सिद्थार्ध की जोडी ने ११/७ तथा ११/४ से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इन खिलाडियों ने कई श्रेष्ठ प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ी टक्कर दी और तीसरा स्थान हासिल किया.
यह छात्र बचपन से ही टेबल टेनिस खेलते आ रहे है. वह ध्रुव ग्लोबल स्कूल के कोच नचिकेत देशपांडे से इस खेल का प्रशिक्षण लेर हे है. उन्होंने अपने दमदार खेल से कई प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरा है.