रानाडे इंस्टीट्यूट कैंपस, डेक्कन जिमखाना, पुणे की ओर 9 फरवरी को पूर्व छात्र बैठक का आयोजन
पुणे: सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं पत्रकारिता विभाग (यानी रानाडे इंस्टीट्यूट) पत्रकारिता में औपचारिक शिक्षा प्रदान करने वाले प्रसिद्ध संस्थानों में से एक के रूप में जाना जाता है। इस विभाग से पत्रकारिता की विधिवत शिक्षा लेकर पत्रकारिता एवं मीडिया के क्षेत्र में ख्याति अर्जित करने वाले कई पत्रकार आज राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हैं। इसके अलावा मीडिया से जुड़े कई अन्य क्षेत्रों में भी इस विभाग के छात्रों ने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी है.
ऐसे सभी छात्रों को विभाग की पूर्व छात्र बैठक के माध्यम से विभाग के छात्र के रूप में अपने समय की यादों को ताज़ा करने का अवसर मिलता है। इसलिए, विभाग ने रविवार, 9 फरवरी, 2025 को पूर्व छात्र बैठक का आयोजन किया है। आज शाम की बैठक डेक्कन इलाके में रानाडे इंस्टीट्यूट के परिसर में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगी. विभाग के पूर्व छात्र, विभाग के पूर्व प्रोफेसर और कर्मचारी और साथ ही पुणे निवासी जो हमेशा विभाग से प्यार करते हैं, इस सभा में एक-दूसरे के साथ बातचीत कर सकेंगे। इस सभा में विभाग के पूर्व छात्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।