
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संत रविदास महाराज जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
नासिक:- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संत रविदास महाराज की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर मा. कुलपति
लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर (सेवानिवृत्त) के द्वारा संत रविदास महाराज की प्रतिमा
पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस समय मा.कुलपति डाॅ. मिलिंद निकुंभ, कुलसचिव डाॅ. राजेंद्र बंगाल, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. संदीप कडू ने प्रतिमा का अभिनंदन किया.
इस कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. स्वप्निल तोरणे द्वारा
किया गया। इस अवसर पर श्री. महेंद्र कोठावदे, श्री. प्रकाश पाटिल, श्री. प्रशांत पवार, श्री. किशोर गांगुर्डे, श्री. सुरेश शिंदे, श्री. प्रवीण
सोनार, श्री. सुरेश पवार, श्री. आबाजी शिंदे, श्री. तुषार शिरोले, श्री.रोशन चक्रवर्ती, श्री. ज्ञानेश्वर पथारे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।