
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में यशवंतराव चव्हाण की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
नासिक: – महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में यशवन्तराव चव्हाण की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर मा. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर (सेवानिवृत्त) प.वि .से.प., अ.वि.से.प. वि.से.प. ने यशवन्तराव चव्हाण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. राजेंद्र बंगाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संदीप कडू, निदेशक, छात्र कल्याण विभाग देवेन्द्र पाटिल ,उपकुलसचिव डाॅ. सुनील फुगारे, उपकुलसचिव श्री.डॉ. महेंद्र कोठावदे समान विधाशाखा के डीन डॉ वाय० प्रविणकुमार, कानूनी अधिकारी अधिवक्ता संदीप कुलकर्णी, सहायक कुलसचिव श्री. संदीप राठोड़ ने यशवंतराव चव्हाण का अभिनंदन किया.
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. स्वप्निल तोरणे ने यशवंतराव चव्हाण के कार्यों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर श्री. वाय० जी० पाटिल, मेजर डॉ. अश्लेषा तावड़े, श्री. चंद्रकांत कुलकर्णी, श्री. विकास तलेले, श्री. मुकेश पाठक, श्रीमती सुवर्णा खैरनार, श्री. सुरेश शिंदे, श्री. तुषार शिरुडे, श्री. प्रविण सोनार, श्री. नीलेश ओहोल, श्री. किशोर गांर्गुडे, श्री. पुष्कर तन्हाल, श्री. कृष्णा भवर, श्री. हरीश परदेशी, श्री. शांताराम गुजांल, श्री. दिलीप राजपूत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।