Puneविचार

बीएनसीए द्वारा आंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न

बीएनसीए द्वारा आंतरराष्ट्रीय चर्चासत्र संपन्न

पुणे( प्रतिनिधी): महर्षी कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था के डॉ.भानूबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर (बीएनसीए) और युनायटेड नेशन्स अ‍ॅकेडमिक इंपॅक्ट (यूएनएआय) द्वारा लर्निंग फ्रॉम सिटीज वेबसीरीज 2021 इस विषयपर आंतरराष्ट्रीय वेबीनार में कोविड पश्‍चात होनेवाले शहरी बदल और उसके लिए आवश्यक नई कल्पनाओंपर चर्चा की गई.बीएनसीए के प्राचार्य डॉ.अनुराग कश्यप इनकी पहल से बीएनसीए में यूएनएआय हब की संचालक प्रा. अस्मिता जोशी और इस वेबीनार के समन्वयक आर्किटेक्ट शुभाश्वरी सिन्हा इन्होंने इस वेबीनार का आयोजन किया. इसमें स्मार्ट सिटीतज्ज्ञ प्रा.निधी दीक्षित ने नियंत्रक के तौरपर काम किया.

इस चर्चासत्र में शहरी आराखडातज्ज्ञ आर्किटेक्ट परोमिता रॉय, शहर नियोजक व राहगिरी न्यासा की सहसंस्थापक आर्किटेक्ट सारिका पांडा भट्ट, अर्जेंटिना की शिक्षणतज्ज्ञ व आर्किटेक्ट डॉ. लॉरा स्पिनाडेल, पुणे के आर्किटेक्ट व अर्बन डिझायनर प्रसन्न देसाई, बार्सेलोना शहर प्रशासकीय मंडल की सलाहकार और उपवास्तूरचनाकार सिल्व्हिया कॅसोरन, बंगलोर में सायकल मेयर के तौरपर जाननेवाले सत्या संकरन इसमें सहभागी हुए.

कोविड पश्‍चात समय में और उसके बाद शहर नियोजन में अपना शहर खुलाखुला, कम भीड रहनेवाला और सहजता से घुँम सके ऐसा बनाकर निरामय जीवनशैली को स्विकारनेवाला हो.उसके लिए शहर की जगहों का कल्पक उपयोग, वाहतुक समस्या का सोल्युशन, पर्यावरण नियंत्रण और जीवनशैली से संबंधित सारे पायाभूत सुविधाओं में विचारपूर्वक बदल करना आवश्यक है. उसके लिए प्रदूषण न करनेवाली सायकल्स का उपयोग, उपलब्ध जगहों का हरितीकरण करते हुए मोटार्स का कम से कम उपयोग और पैदल चलनेवालों के लिए स्वतंत्र व्यवस्था करने के बारें में दुनियाभर के विशेषज्ञोंने अनुरोध किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button