
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने संत सेवालाल महाराज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
नासिक:- महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में संत सेवालाल महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के
परीक्षा नियंत्रक श्री डाॅ. संदीप कडू ने संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
उस अवसर पर डाॅ. संतोष कोकाटे, श्री. दीपक सांगले, श्री. संदीप नंदन, श्री पवन रुद्राक्षवार, श्री. विनायक ढोले, श्री. कृष्णा भवर, श्री. योगेश्वर
लाड, श्रीमान हेमन्त गायकवाड, श्री. दिलीप राजपूत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी
बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.