
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में बालशास्त्री जम्भेकर, जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
नासिक: – महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में बालशास्त्री जाम्भेकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मा. कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर (सेवानिवृत्त) प.वि. से.प., अ.वि.से.प. वि.से.प. ने बालशास्त्री जाम्भेकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कुलसचिव डाॅ. राजेंद्र बंगाल, परीक्षा नियंत्रक। संदीप कडू, उपकुलगुरू डॉ. सुनील फुगारे, उपकुलगुरू. नितिन कावेड़े ने बालशास्त्री जांभेकर का अभिनंदन किया.
इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. स्वप्निल तोरणे ने बालशास्त्री जाम्भेकर के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री. वाई जी. पाटिल, डॉ. सुप्रिया पालवे, डॉ. गौरांग बक्षी, श्री. दीपक चव्हाण, श्री. नंद कुमार धात्रक, श्री. प्रशांत पवार, श्री. संजय पवार, श्री. प्रवीण सोनार, श्री. तुषार शिरुडे, श्री. संदीप चौधरी, श्री. सुरेश पुजारी, श्री. सुरेश शिंदे, श्री. आबाजी शिंदे, श्री. किशोर गांर्गुडे, श्री. सचिन बोरसे, श्री. श्री मनोज वाटाणे पुष्कर तन्हाल , श्री. कृष्णा भवर, श्री. शांताराम गुंजाल, श्री. दिलीप राजपूत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।