लखनऊ

प्रदेश का बजट मा0 प्रधानमत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विज़न के अनुरूप

प्रदेश का बजट मा0 प्रधानमत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विज़न के अनुरूप

बजट बहुत ही सारगर्भित, सर्वसमावेशी, गरीब, किसान, युवा, महिला सभी के लिए उपयोगी

विशाल समाचार संवाददाता लखनऊ

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रदेश की 01 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने मे होगा सहायक

बजट से प्रदेश में गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों को मिलेगा बढ़ावा

जालौन में 500 मेगावॉट और झाँसी के गरौठा में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना होगी स्थापित

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट प्रदेश की 01 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने मे भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि गुरूवार को विधान सभा में वित्तमंत्री जी द्वारा प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया गया, जो कि बहुत ही सारगर्भित, सर्वसमावेशी, गरीब, किसान, युवा, महिला सभी के लिए उपयोगी है। यह बजट भारत की अस्था एवं संस्कृति को मजबूत करेगा और ‘वंचित को वरीयता’ के भाव को साकार करेगा और उत्तर प्रदेश को देश का ग्रोथ इंजन के रूप में प्रस्तुत करेगा। प्रदेश का बजट मा0 प्रधानमत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के विज़न के अनुरूप है।

श्री शर्मा ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 8,08,736.06 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसमें ऊर्जा सेक्टर के तहत प्रदेश में गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने एवं पम्प स्टोरेज जल विद्युत परियोजना की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये, ’कोल इण्डिया लिमिटेड के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त उपक्रम के रूप में जालौन में 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये तथा ’एन.टी.पी.सी. ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त उपक्रम के माध्यम से झाँसी के गरौठा में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा की स्थापना के लिए 80 करोड़ रूपये का बजट प्राविधान किया गया है। इससे प्रदेश मेें गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।

 

 

 

इसी प्रकार बजट में शहरी विकास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के लिए आवास हेतु 4882 करोड़ रूपये, अमृत 2.0 योजना हेतु 4100 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम (अर्बन) के लिए 800 करोड़ रुपये, शहरों को बाढ़ की समस्या एवं जलभराव से मुक्ति के लिए अर्बन फ्लड एवं स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत 1000 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित मलिन बस्ती विकास योजना हेतु 400 करोड़ रुपये, ’नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास की नई योजना हेतु 50 करोड़ रुपये, राज्य स्मार्ट सिटी योजना हेतु 400 करोड़ रुपये, तथा कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना हेतु 450 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।

श्री ए0के0 शर्मा ने प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा व ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी एवं मा0 वित्त मंत्री जी के साथ पूरी कैबिनेट को धन्यवाद दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button