टाटा मोटर्स के सहयोग से मोरे ट्रांसपोर्ट का लॉजिस्टिक्स में नया कदम
पुणे: पिछले दस सालों में भारत में खरीदारी करने का चलन दोगुना हो गया है। अंदाजा है कि 2026 तक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जाएगा। यह बदलाव शहरीकरण, मध्यम वर्ग की बढ़ती संख्या और लोगों की बढ़ती आमदनी की वजह से हो रहा है। ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स के तेज विकास ने इस बढ़त को और तेज कर दिया है, जिससे मजबूत लॉजिस्टिक्स सिस्टम की जरूरत भी बढ़ गई है। इस बदलाव में वाणिज्यिक वाहन अहम भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि वे पूरे देश में सामान को आसानी और भरोसे के साथ पहुंचा रहे हैं।
पुणे एक बढ़ता हुआ औद्योगिक और व्यावसायिक केंद्र है, जहां तेजी से विकास देखने को मिल रहा है। शहर की लॉजिस्टिक्स जरूरतों को पूरा करने में मोरे ट्रांसपोर्ट एक अहम भूमिका निभा रहा है। यह कंपनी मजबूती, दूरदर्शिता और उत्कृष्टता के लिये प्रतिबद्ध है। मोरे ट्रांसपोर्ट ने टाटा मोटर्स के एक एलपीटी 909 ट्रक से शुरूआत की थी और अब यह टाटा मोटर्स के 125 वाहनों के साथ एक सफल लॉजिस्टिक्स व्यवसाय बन गया है। यह उल्लेखनीय यात्रा टाटा मोटर्स पर रखे गए भरोसे और कंपनी के संस्थापक श्री शंकर मोरे की उद्यमशीलता की भावना का प्रमाण है, जिन्होंने कंपनी की सफलता की मजबूत नींव रखी।
वर्ष 2017 में कंपनी की आगे बढ़ने और बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता और मजबूत हुई, जब श्री शंकर मोरे के बेटे, हृषिकेश, दूसरी पीढ़ी के उद्यमी के रूप में व्यवसाय से जुड़े। नई सोच और बदलते बाजार की गहरी समझ के साथ, हृषिकेश टाटा मोटर्स के सहयोग से गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर कंपनी को नए विकास की ओर ले गये। उनकी दूरदर्शिता के चलते पहले ही साल में आठ नए टाटा ट्रक जोड़े गए, जिससे मोरे ट्रांसपोर्ट अपने ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने और अपने संचालन को और प्रभावी बनाने में सक्षम हुआ। कंपनी पुणे में एलपीटी 1921 और एलपीटी 2821 खरीदने वाली पहली कंपनी बनी। ये वाहन अपनी बेहतरीन ईंधन दक्षता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने मोरे ट्रांसपोर्ट को प्रतिस्पर्धा में आगे बनाए रखते हुए उत्कृष्ट लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करने में मदद की।
इस भागीदारी को याद करते हुए, मोरे ट्रांसपोर्ट के मालिक श्री शंकर कुंडलिक मोरे ने कहा, ‘‘हमारी सफलता की कहानी को गढ़ने में टाटा मोटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। हमारे व्यवसाय की आवश्यकताओं पर उनकी गहरी समझ और परफॉर्मेंस तथा क्षमता को बढ़ाने वाले उनके सॉल्यूशंस अनमोल रहे। बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले उनके भरोसेमंद समाधानों से लेकर मजबूत बिक्री-पश्चात सहयोग तक, टाटा मोटर्स ने हमें अनुकूल बनने, तरक्की करने और अपने वादे पूरे करने के लिये सशक्त किया है। हमें इस भागीदारी को जारी रखने और साथ मिलकर नई-नई उपलब्धियाँ हासिल करने की आशा है।’’
टाटा मोटर्स ने मोरे ट्रांसपोर्ट का संचालन करने वालीं दोनों पीढि़यों के साथ मिलकर काम किया है। दोनों पीढि़यों ने बदलते समय के मुताबिक ढलकर ऐसे समाधान प्रदान किये हैं, जो उद्योग के विकसित हो रहे आयामों तथा ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार हैं। यह सहयोग अपने ग्राहकों को सशक्त करने के लिये टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता दिखाता है। इससे पता चलता है कि नवाचार, भरोसा और उद्यमिता की सोच तेजी से विकसित हो रहे लॉजिस्टिक्स के सेक्टर में किस तरह लंबे समय में सफलता दिला सकती है। परिचालन पर मजबूती से ध्यान देकर और ग्राहकों पर फोकस करके मोरे ट्रांसपोर्ट उत्कृष्टता के नये मापदण्ड स्थापित करने के लिये बढि़या स्थिति में है। यह कंपनी उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं के बीच शानदार कनेक्टिविटी सुनिश्चित कर रही है।