एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे द्वारा १८ वी राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय‘समिट-२०२५’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
(क्रीडा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और विश्व शांति)
स्पर्धा में पुणे से १४०, महाराष्ट्र से १० और अन्य राज्यों से ३ कॉलेज ने भाग लिया
पुणे : एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा १८वीं राष्ट्रीय स्तर की अंतर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता समिट २०२५ का आयोजन २५ फरवरी से १ मार्च तक किया गया है. जिसका उदघाटन २५ फरवरी की शाम ५ बजे डब्ल्यूपीयू के क्रीडा मैदान पर होगा. अर्जुन पुरस्कार विजेता और पैराओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीधर पेठकर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. अध्यक्षता एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड निभाएंगेे. डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल कराड के मार्गदर्शन यह प्रतियोगिता होने जा रही है.
खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता रेखा भिडे को ओलंपिक में हॉकी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एमआईटी डब्ल्यूपीयू क्रीडा महर्षी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. तथा जूडो में शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त करनेवाले योगेश धाडवे को एमआईटी डब्ल्यूपीयू क्रीडा आचार्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
प्रतियोगिता के कुल ९ खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कबड्डी ओर ई स्पोर्ट्स शामिल है. इस के लिए ट्रॉफी, पदक और नकद राशि सहित कुल ११ लाख रूपयों के पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. सभी विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, प्रत्येक खेल में विजेता टीम को एक ट्रॉफी, स्वर्ण पदक और नकद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी, रजत पदक और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार, १ मार्च को दोपहर ४ बजे डब्ल्यूपीयू के संत ज्ञानेश्वर ऑडिटोरियम में होने जा रहा है. कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पहलवान सुजीत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस प्रतियोगिता में पुणे के १४० कॉलेज, शेष महाराष्ट्र के १० और महाराष्ट्र के बाहर के ३ विश्वविद्यालय और कॉलेज शामिल है. इन सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों से लगभग २२०० प्रतियोगी भाग ले रहे है. यह देश की एकमात्र प्रतियोगिता है जिसमें खिलाडियों की इतनी व्यापक भागीदारी है.
खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और विश्व शांति स्थापित करना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है. आयोजकों को उम्मीद है कि छात्र अपने पाठ्यक्रम के अलावा शारीरिक क्षमताओं पर भी ध्यान देंगे. सिमट २०२५ प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खेलों में प्रतिभाशाली एथलीटों को प्रोत्साहित करना और अन्य छात्रों को प्रेरित करना है.
आमतौर पर छात्रों को अपने पाठ्यक्रम के कारण विश्वविद्यालय के खेल ओर अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने में कठिनाइयों का सामना करना पडता है. इसलिए अधिकांश छात्रों को उनकी इच्छा और खेल कौशल के बावजूद वे अपना प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिल पाता है. इसे पूरा करने के लिए एमआईटी पिछले १८ वर्षों से समिट खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है.
उक्त जानकारी डब्ल्यूपीयू के छात्र प्रतिनिधि तथा एसोसिएट निदेशक प्रो. विलास कथूरे, प्रो. अभय कचरे, प्रो. रोहित बगवाडे, राहुल बिराजदार, निखिल वनवे ओर सहकर्मी बालू सणस तथा अशोक नाईक ने दी.