
झारखंड के मंत्री ने यूपी के सीएम योगी को फिर ललकारा, दायरे में रहने की दी नसीहत, भाजपा ने कहा- महंगा पड़ेगा – STATEMENT OF MINISTER IRFAN ANSARI
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर यूपी के सीएम को लेकर बयान दिया है. जिसे लेकर सूबे की राजनीति गरमा गई है।
रांची: जामताड़ा में उलेमाओं के एक जलसे में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई टिप्पणी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने उनके बयान का समर्थन किया है. वहीं बीजेपी ने कहा है कि यह टिप्पणी महंगी पड़ेगी.बीजेपी की प्रतिक्रियाझारखंड भाजपा के प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में सनातनी धर्मावलंबियों की पहली पसंद योगी आदित्यनाथ हैं. ऐसे में राज्य के एक मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी डॉ इरफान अंसारी को महंगा पड़ेगा.
डॉ इरफान अंसारी के बयान के साथ है कांग्रेसःराकेश सिन्हाडॉ इरफान अंसारी के बयान को सही बताते हुए झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में हिम्मत है तो योगी आदित्यनाथ को नसीहत देनी चाहिए. यह देश भाषा, संस्कृति और मर्यादाओं का देश है. अगर कोई भी यहां के किसी भी भाषा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करेगा तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
बयान देते मंत्री इरफान अंसारी, बीजेपी और कांग्रेस नेता (ईटीवी भारत)डॉ इरफान अंसारी के बयान के साथ है कांग्रेसःराकेश सिन्हाडॉ इरफान अंसारी के बयान को सही बताते हुए झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में हिम्मत है तो योगी आदित्यनाथ को नसीहत देनी चाहिए. यह देश भाषा, संस्कृति और मर्यादाओं का देश है. अगर कोई भी यहां के किसी भी भाषा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करेगा तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.क्या है पूरा मामला
डॉ इरफान अंसारी के बयान के साथ है कांग्रेसःराकेश सिन्हाडॉ इरफान अंसारी के बयान को सही बताते हुए झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में हिम्मत है तो योगी आदित्यनाथ को नसीहत देनी चाहिए. यह देश भाषा, संस्कृति और मर्यादाओं का देश है. अगर कोई भी यहां के किसी भी भाषा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करेगा तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.क्या है पूरा मामला
दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने अपने गृह जिले में उलेमाओं के जलसे में अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ द्वारा उर्दू भाषा के संदर्भ में उत्तर प्रदेश विधानसभा में दिए गए बयान को मुद्दा बनाते हुए कठोर टिप्पणी की थी.जामताड़ा के नारायणपुर में 20 फरवरी को आयोजित उलेमाओं के जलसे को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा था कि योगी कहते हैं कि उर्दू पढ़कर मौलवी बनेगा, कठमुल्लाह बनेगा. उन्होंने यूपी के सीएम को दायरे में रहने की चेतावनी दी. उन्होंने संभलकर, तौलकर अनाप-शनाप नहीं बोलने की हिदायत दी. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि याद रखें झारखंड में कांके है.मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उर्दू किसी जाति की भाषा नहीं है. यह समाज को जोड़ती है. नेताओं की पहली पसंद उर्दू है. कोई ऐसा देश नहीं जहां उर्दू नहीं बोली जाती है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि हमें गाली दे दो पर उर्दू का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा.