
ट्रक एवं हाईवे में आमने-सामने का भीषण टक्कर घटनास्थल पर ही खलासी की मौत
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
नानपुर (सीतामढ़ी ) पुपरी रुन्नी सैदपुर पथ के मोहनी महुआ गाछी बाजार स्थित चुरा मिल के पास ट्रक और हाइवा की टक्कर मे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और जिस कारण घटनास्थल पर ही खलासी नंदन कुमार की मौत हो गई|ग्रामीणों के सहयोग से खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपुर लाया गया जहाँ खलासी नंदन कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर भी काफी देर से आई पुलिस ने पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक जिसका नंबर बी आर 01जीएन 9754को जप्त कर लिया जबकि अज्ञात हाइवा ठोकर मारकर भागने मे सफल रहा |पुलिस ने शव को कब्जे मे पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल भेज दिया जहाँ शव को पोस्टमार्टम के बाद खलासी के परिजनों को सौंप दिया हैं |
इस सम्बन्ध मे मृतक के भाई चन्दन कुमार ने नानपुर थाना मे एक प्राथमिकी मे बताया हैं कि मेरा भाई नंदन कुमार उम्र 30वर्ष खलासी का काम ट्रक संख्या BR01GN 9754पर करता था |बीती रात पटना से बालू लेकर पुपरी आ रहा था तभी महुआ गाछी पहुंचा तो अज्ञात ट्रक सामने से आकर ठोकर मारकर भागने मे सफल रहा |
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन के आवेदन के अलोक मे प्राथमिकी90/25 दर्ज कर मामले की अनुसन्धान का जिम्मेदारी
पु अ नि कविता कुमारी को दिया गया हैं |