सीतामढ़ीअपराध

सोनबरसा नेपाल के सर्लही में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक महिला भी गिरफ्तार

सोनबरसा नेपाल के सर्लही में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,एक महिला भी गिरफ्तार

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता

सोनबरसा सीमावर्ती नेपाल सर्लाही जिला पुलिस ने नकली नेपाली नोट बनाने वाले गिरोह के एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.जिला पुलिस कार्यालय मलंगवा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मलंगवा नगर पालिका वार्ड नंबर 8 गोरखकाली स्थित सड़क पर जांच के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार पांच नकली नोट के तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं .

गिरफ्तार तस्कर की पहचान  महोत्तरी जिले के सुनवा गांव पालिका वार्ड 7 सुंदरपुर के 42 वर्षीय सुल्तान मंसूर, रौतहट गढ़ीमाई नगर पालिका वार्ड नंबर 9 चिलमिलिया के 56 वर्षीय राम नारायण सहनी, धनकौल गावं पालिका 7 वैरिया के 48 वर्षीय दुलार सहनी, ब्रम्हपुरी गांव पालिका वार्ड नंबर 2 के 50 वर्षीय रामप्रीत सहनी एवं 35 वर्षीय सिहांता कुमारी देवी के रूप में हुई हैं. सर्लाही जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता व डीएसपी सरोज राई ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से नोट साइज के सफेद कागज के बने 88 बंडल कुल 1 लाख 76 हजार नकली नोट और 8 बंडल नोट साइज के सफेद कागज बरामद किये गए है.

डीएसपी राय ने बताया कि बीए 47 पी/ 8757, बीआर 30 सी /4766 और बीआर 30 एआई/ 3049 नंबर की बाइक व नोट को जब्त कर एक महिला सहित सभी पांचो तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button