महाकुंभ मेले में लगी ड्यूटी
रीवा विशाल समाचार संवाददाता
अपर कलेक्टर विकास मेहताब सिंह गुर्जर ने महाकुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए संयुक्त कालेज गंगेव में बनाए गए सेंटर में प्रशासक सहकारी समिति रीवा लेखराम द्विवेदी को तैनात किया है। श्री द्विवेदी आगामी आदेश तक एसडीएम मनगवां के साथ श्रीयुत कालेज में तैनात रहकर तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, ठहरने, पेयजल, उपचार आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। श्री द्विवेदी को तत्काल श्रीयुत कालेज में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।