रीवा

सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक से लंबित प्रकरणों का निराकरण करें – कलेक्टर

सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक से लंबित प्रकरणों का निराकरण करें – कलेक्टर

बंद हैण्डपंपों एवं नलजल योजनाओं के सुधार का अभियान चलाएं – कलेक्टर

विशाल समाचार संवाददाता रीवा

रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। साथ ही फरवरी माह की शिकायतों का भी संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं। पीएचई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। इनके निराकरण के लिए विकासखण्डवार शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण कराएं। कार्यपालन यंत्री पीएचई हैण्डपंपों के सुधार एवं बंद नलजल योजनाओं को चालू करने से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करें। सभी विकासखण्डों में अभियान चलाकर बंद हैण्डपंपों को चालू करने तथा बंद नलजल योजनाओं को शुरू कराने के प्रयास करें। सभी विकासखण्डों में पर्याप्त मात्रा में हैण्डपंपों के राइजर पाइप उपलब्ध करा दें। जिले की हर बसाहट में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। पेयजल व्यवस्था के लिए विकासखण्ड और जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में पेयजल से जुड़ी सूचना मिलने पर तत्परता से कार्यवाही करें।

 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अग्रणी बैंक प्रबंधक स्वरोजगार योजनाओं के लंबित प्रकरणों की बैंकवार सूची बनाएं। बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक करके लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कराकर ऋण राशि का वितरण कराएं। स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को 25 मार्च को आयोजित हो रहे युवा संगम मेगा रोजगार मेले में ऋण राशि का वितरण कराएं। उप संचालक रोजगार मेले की समुचित तैयारी करके लगभग पाँच हजार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए विकासखण्डवार स्तर तक कार्ययोजना बनाकर प्रयास करें जिससे रोजगार मेले में आ रही 40 से अधिक कंपनियों में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल बिजली बिलों से संबंधित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम तथा जिला प्रबंधक सहकारी बैंक धान उपार्जन में शेष बचे किसानों का तीन दिवस में भुगतान सुनिश्चित करें। समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। सभी राजस्व अधिकारी पंजीकृत किसानों के रकबे का गिरदावरी के अनुसार सत्यापन करें।

 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में जल संरक्षण के कार्य तत्काल शुरू करने की आवश्यकता है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण कार्यों के लिए 25 मार्च तक कार्ययोजना बनाकर चुने गए कार्यों की प्रशासकीय और तकनीकी स्वीकृति जारी कराएं। जिले भर में एक महीने तक जल संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा। समग्र स्वच्छता मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे के पृथक्करण एवं संग्रहण के लिए ग्राम पंचायतें ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत स्वसहायता समूहों से अनुबंध करें। कलेक्टर ने कहा कि 24 मार्च को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का तीन दिवस में निराकरण कराएं। गेंहू उपार्जन की सभी तैयारियाँ समय पर सुनिश्चित कर लें। खरीदी केन्द्रों में किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। उपार्जित गेंहू के परिवहन, सुरक्षित भण्डारण तथा किसानों को समय पर भुगतान के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम तथा जिला आपूर्ति अधिकारी शिविर लगाकर खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी अपडेट कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button